Raksha Bandhan पर न करें ये गलती, जानें राखी का रंग, सही तारीख और भद्रा का समय | Oneindia Hindi <br />इस साल रक्षाबंधन की तारीख और भद्रा काल को लेकर भारी असमंजस है, ज्योतिषाचार्य से जानें कब है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त। <br />भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है, लेकिन इसके साथ ही लोगों के मन में तारीख और मुहूर्त को लेकर ढेर सारे सवाल भी उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि राखी किस दिन बांधी जाए और सबसे अशुभ माने जाने वाले 'भद्रा काल' का साया कब तक रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब और आपकी उलझनों को दूर करने के लिए, Oneindia Hindi के इस विशेष एपिसोड में हमारे साथ हैं देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य, आचार्य किशन माहेश्वरी जी। <br />इस खास बातचीत में आचार्य जी ने रक्षाबंधन की सही तारीख का खुलासा किया है। उन्होंने विस्तार से समझाया है कि भद्रा काल कब से कब तक रहेगा और क्यों इस दौरान राखी बांधना वर्जित माना जाता है। अगर आप भी कन्फ्यूज़ हैं कि राखी किस दिन और किस समय बांधनी है, तो यह वीडियो आपके लिए ही है। <br />About the Story: <br />In this special report, Oneindia Hindi addresses the widespread confusion surrounding the Raksha Bandhan 2024 date. Famed astrologer Acharya Kishan Maheshwari clarifies the exact date, the timings of the inauspicious Bhadra Kaal, and the correct Shubh Muhurat for tying the Rakhi. The video also provides astrological remedies and guidance on choosing the right Rakhi color according to zodiac signs (Rashi) to maximize blessings. <br /> <br />#RakshaBandhan2025 #BhadraKaal #Astrology #OneindiaHindi